वाहन ने दौड़ लगा रहे तीन युवकों को कुचला,मौत !
रोहतक (ब्यूरो) :- रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह सुबह जब लोग सैर-सपाटे के लिए निकले तो देखने वाला बस देखता रह गया.. जी हा आनंदपुर गांव के तीन युवक सुबह सुबह हर रोज दौड़ लगाने के लिए जाते थे.. उनका सपना सेना में भर्ती होने का था.. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था…दौड़ लगते समय बाइपास पर तीन किशोरों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस की टीमें घटना स्थल पर पहुंची हुई है। फ़िलहाल शवों का पोस्टमाटर्म करवाया जा रहा है.. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..
सेना में जाना चाहते थे युवक लेकिन किस्मत को था कुछ और ही मंजूर,जानिए युवकों के साथ ऐसा क्या हुआ !
