मुंबई ( ब्यूरो) :- सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच की मांग की है.. उन्होंने गुजारिश कि है कि मौत पर पुख्ता जांच हो… उन्होंने लिखा की उनके भाई की हत्या की गई है… श्वेता ने पीएम मोदी को किए ट्वीट में लिखा- ये सुनिश्चित किया जाए साक्ष्य नष्ट ना हों और सबूतों से कोई छेड़छाड़ ना हो. बहन श्वेता ट्वीट में लिखा हम सभी सामान्य परिवार से हैं… सुशांत का बॉलीवुड में कोई गॉड फॉदर नहीं था, न ही हमारे पास अभी कोई है… रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार की खर्चों की जांच करेगी ईडी… खास कर उन खर्चों का जिसकी कीमत सुशांत ने चुकाई थी … उन्होंने कहा कि इसकी जांच जल्द से जल्द हो..
सुशांत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, मौत पर हो पुख्ता जांच !
