बाबा कैलाश गिरी मढ़ी पर जगी पुल निर्माण की उम्मीद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 78 करोड़ की राशि से बनेगा पुल !
बरेली (सन्नी गोस्वामी ) :- मीरगंज और आंवला विधानसभाओं के लोगों को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और सौगात दी है… अब इन दोनों विधानसभा के मध्य रामगंगा नदी पर बाबा कैलाश गिरि मढ़ी पर पुल निर्माण की उम्मीद जगी है। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा और आंवला विधायक धर्मपाल सिंह दोनो ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पुल निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि 78 करोड़ अवमुक्त करने संबंधी दबाव बनाया है ।
विधायक डॉ डीसी वर्मा ने वताया कि पुल का प्राक्कलन शासन में पहुंच चुका है । सेतु निगम 78 करोड़ धनराशि अवमुक्त करने संबंधी संस्तुति पत्र शासन को भेज चुका है । उन्होंने बताया कि नरखेड़ा- सिधौली के बीच पीलाखार नदी पर पुल निर्माण , फतेहगंज पश्चमी -दिवना के बीच दुजोड़ा नदी पर पुल निर्माण , बसई-धर्मपुरा की गौंटिया के बीच कुल्ली नदी पर पुल निर्माण , जवाहर नवोदय विद्यालय राफियाबाद-ठिरिया ठाकुरान मार्ग पर शंखा नदी पर पुल निर्माण की अत्यंत आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों में कहा है पुल निर्माण परियोजना स्वीकृत है मात्र निर्माण राशि को अवमुक्त किया जाना शेष है । इसी तरह शाही- मिर्जापुर के बीच बहगुल नदी द्वारा काट दी गई सड़क के पुनर्निमाण हेतु धनराशि को अवमुक्त किया जाना आवश्यक है ।इसका प्राकलन सचिव दैवीआपदा स्तर पर लंबित है ।इस स्थिति के चलते इस मार्ग से वाहन आवागमन बंद कर रखा है। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में स्वीकृत रोडवेज बस अड्डा के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त कराने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक डॉ वर्मा द्वारा सौंपी गए विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र स्वीकृति के साथ धनराशि अवमुक्त कराने का आश्वासन दिया है।
सीएम से विधायको ने की ये मांग ,जानिए CM का जबाब !
