चिलचिलाती गर्मी में लोगों ने ली राहत की सांस !
जुलाना (विजेंद्र बावा) :- उलान में पिछले कई समय से सामाजिक कार्य कर ही भारत विकास परिषद जुलाना शाखा ने आज एक वाटर कूलर जनता को समर्पित किया । समाज सेवी विष्णु शर्मा द्वारा यह कूलर खरीद कर भारत विकास परिषद जुलाना को देखरेख के लिए समर्पित किया ।जुलाना में पीने के पानी के किये इससे पहले भी विभिन्न सामाजिक लोगो द्वारा वाटर कूलर लगवाए गए है जिनकी देख रेख भारत विकास परिषद ही करती है ऐसे में आज 15 वे वाटर कूलर को भी उनकी सेवा से जनता को समर्पित किया गया । इससे आम जनता को काफी लाभ होगा और पीने का शुद्ध पानी भी मिलेगा । भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सतीश ने बताया कि उनकी संस्था जुलाना में वाटर कूलरों की देख रेख करती है ओर जो सामाजिक आदमी सेवा के लिए पानी का प्रबन्ध करते है हम उस वाटर कूलर को जनता के लिए चालू रखने में सहयोग करते है आज विष्णु शर्मा ने अपनी नेक कमाई से वाटर कूलर खरीद कर जनता के लिए हमारे को सौंपा है। जिसकी पूरी देखरेख हमारी संस्था की होती है इससे पहले 14 वाटर कूलर लगे हुए है शहर में ओर अब कुल 15 वाटर कूलर जनता को समर्पित है।
सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद द्वारा वाटर कूलर जनता को समर्पित।
