एक किलोग्राम की कीमत 61 हजार रुपए के पार !
नई दिल्ली (ब्यूरो):- देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है… तेजी से मूल्य बढ़ने का सिलसिला जारी है… अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज रेट में उछाल से भारतीय बाजार में चांदी की कीमत 61 हजार रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई, जबकि सोना भी 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ने में कामयाब है… भारतीय बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61,200 रुपए रही. पिछले सात वर्षों में चांदी की यह सबसे अधिक कीमत है… महामारी ने हर किसी पर इतना बुरा प्रभाव डाला है कि अर्थव्यस्ता का गिरना लाजमी है.. हर कोई इस कठीन समय से जूझ रहा है…
सात साल में सबसे महंगी चांदी, जानिए मूल्य !
