विस्तृत जवाब दाखिल न करने पर हाईकोर्ट ने लगाई एसीपी को फटकार !
पंजाब (ब्यूरो) :- अमृतसर में कुछ समय पहले कोरोना वायरस के मृत मरीजों के शव के अदला-बदली का मामला सामने आया था.. जिसमे गलती से पुरुष की जगह महिला का शव उनके घर पहुंच गया था.. इसी मामले पर आज अमृतसर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में स्वीकार किया है कि नानक देव हॉस्पिटल द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रीतम सिंह के स्थान पर उसके घर महिला का शव भेज दिया गया था। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अब मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है। एसीपी द्वारा दी गई जानकारी पर हाईकोर्ट ने कहा कि आपसे मामले में विस्तृत जवाब मांगा गया था, जो नहीं दिया गया। सिर्फ यह बताया गया कि इस पूरे मामले में जो गलती हुई है उसके लिए कौन जिम्मेदार है, उसकी जांच एसडीएम को सौंप दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाही जल्द की जाएगी।
शवों की अदला बदली मामला पंजाब सरकार ने कोर्ट में स्वीकार की गलती ,मजिस्ट्रेट जांच शुरू !
