पेश हो सकते हैं 17 विधेयक !
लखनऊ (ब्यूरो) :- विधानसभा में आज हंगामे के आसार है। इस दौरान सरकार 17 विधेयक पेश कर उन्हें पारित कराने की कोशिश कर सकती है। विधानसभा में इस बार विधायी काम काफी ज्यादा है लेकिन काम के लिए केवल 21 व 24 अगस्त के दिन हैं। विपक्षी दल प्रश्न काल स्थगित कर कानून व्यवस्था और कोरोना पर चर्चा कराने की मांग कर सकते हैं। सपा नेताओं ने आशंका जाहिर की कि सरकार आज को ही सदन समाप्त करना चाहती है। चलिए आप अब पढ़िए की कौन कौन से अध्यादेश आज पेश हो सकते है.. उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2020, उत्तर प्रदेश मंत्री वेतन भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध (संशोधन) विधेयक 2020,उत्तर प्रदेश कारखाना विवाद (संशोधन) विधेयक 2020,उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) विधेयक 2020,कारागार अधिनियम 1894 में (संशोधन) विधेयक 2020,उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर संशोधन विधेयक 2020,उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020 !
विधानसभा में आज हंगामे के आसार, ये विधेयक हो सकते हैं पेश !
