सरकार पर कोई संकट नहीं – गहलोत
राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक
जयपुर (ब्यूरो) :-राजस्थान में सियासी हलचल जारी है… आज राजस्थान उच्च न्यायालय में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। अदालत ने सचिन पायलट के खेमे को राहत दी है… सभी को 24 जुलाई तक की मोहलत दी है। याचिका पर फिलहाल अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है लेकिन 24 जुलाई को न्यायालय इस पर दुबारा फैसला सुनाएगा। तब तक स्पीकर सीपी बागी विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई… गौर हो कि ये बैठक काफी समय चली…
जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया। यह बैठक दिल्ली मार्ग पर उसी होटल में हुई जहां विधायक पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं। वहीं इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास जताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसी प्रकार का संकट नहीं है… बता दे कि बीते लगभग एक हफ्ते में पार्टी के विधायक दल की यह तीसरी बैठक थी। इसमें कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे अन्य विधायक भी शामिल हुए।
राजस्थान हाईकोर्ट से पायलट खेमे को राहत, स्पीकर नहीं कर सकेंगे कार्रवाई
