सुरक्षा हालात का लिया जायजा !
लद्दाख (ब्यूरो) :- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए लेह पहुंचे है। बता दे कि वो एक दिन के दौरे पर लेह गए है.. चीन के साथ जारी सीमा विवाद के मद्देनजर वह क्षेत्र में सुरक्षा हालात की विस्तृत समीक्षा करेंगे.
रक्षा मंत्री के इस दौरे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे भी उनके साथ मौजूद है। इससे पहले तीन जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लद्दाख का औचक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया था और संकेत दिए थे कि भारत-चीन सीमा विवाद के संबंध में भारत का रुख सख्त रहेगा।
उन्होंने भारतीय सेना को ताकतवर कहते हुए कहा था कि हम हमेशा आपके साथ है। चीन को एलएसी पर शांति एवं स्थिरता वापस लाने के वास्ते सीमा प्रबंधन के लिए पारस्परिक सहमति वाले सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।