महिला कॉलेज का तोहफा देगी हरियाणा सरकार !
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- रक्षाबंधन के अवसर पर जहां केंद्र की मोदी सरकार देशवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है.. रक्षाबंधन के दिन सोना सस्ता होने वाला है.. वही हरियाणा में प्रदेश सरकार भी प्रदेश के नौ जिलों को हरियाणा सरकार महिला कॉलेजों का तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री 3 अगस्त को इसकी औपचारिक घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। इसी शैक्षणिक सत्र से इन कॉलेजों में दाखिला शुरू हो जाएगा। और इन कॉलेजों में नई शिक्षा निति के तहत पढ़ाई भी करवाई जाएगी… आदेश के अनुसार सोनीपत के भैंसवाल कलां व बरौदा, हिसार के अग्रोहा, सिरसा के गोरीवाला, भिवानी के इस्सरवाल, पंचकूला के मोरनी, यमुनानगर के प्रतापनगर, कैथल के लड़ाना चाकू, जींद के छत्तर और नूह के फ़िरोज़पुर झिरका में ये कॉलेज खोले जाएंगे। जिसके चलते प्रदेशवासीयो में काफी ख़ुशी की लहर है…
रक्षाबंधन पर हरियाणा के नौ जिलों को मिलेगा ये तोहफा, मौजूदा सत्र में होंगे दाखिले !
