मछली पालन यूनिट, एग्री प्रॉसेसिंग पार्क की बनाई योजना !
लखनऊ (ब्यूरो) :- कोरोना संकट के बीच आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है… कंपनियां निवेश से बच रही हैं। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में के लिए एक अच्छी खबर है… क्युकी उतर प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जहां आधे दर्जन से ज्यादा जापानी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है। सूत्रों के मुताबिक निवेश प्रस्ताव के तहत मछली पालन की पांच यूनिट, सिंचाई के लिए 100 मेगावॉट क्षमता वाला सोलर पार्क के साथ-साथ एग्री प्रॉसेसिंग पार्क की योजना है। बताया जा रहा है कि ये प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सामने आया। इस कॉन्फ्रेंस में जापान में भारतीय राजदूत संजय वर्मा ने भी हिस्सा लिया। ऐसे में इस कवायद के जरिए विदेशी कंपनियों से निवेश कराने की तैयारी है। ऐसे में अब उतर प्रदेश के युवाओं को काफी लाभ मिलने वाला है..
यूपी में बहेगी रोजगार की बयार ,कई जापानी कंपनियां निवेश को उत्सुक !
