विपक्ष ने सरकार को घेरना किया शुरू !
होडल ( हरिओम भारद्वाज ) :- प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर और सरकारी विभागों में 75% नौकरी देने का प्रस्ताव पास किया है। इसको लेकर अब विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक उदय भान ने सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार का बरोदा उप चुनाव को लेकर बहुत बड़ा जुमला है ! लेकिन बरोदा उप चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी ! उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जितने भी उद्योग हैं और सरकारी विभाग हैं उनके अंदर ठेका प्रथा शुरू की गई है ! जिसको लेकर उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है ! उन्होंने कहा कि अगर सरकार को युवाओं को 75% नौकरी देनी है तो ठेका प्रथा को खत्म करके प्रदेश के युवाओं को 75% नौकरी दे !
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक उदयभान ने प्रदेश की भाजपा- जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। आसमान छूते डीजल के रेटों ने किसान की कमर तोडकर रख दी है,लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। किसानों द्वारा कराए गए फसल बीमा से कोई लाभ नही मिल पाया। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। शिक्षित युवा आज दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। देश में बेरोजगारों की संख्या 24 फ़ीसदी है,जबकि अकेले हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या 43 फ़ीसदी है। उन्होंने कहा कि बरोदा में होने वाले उप चुनाव में उनकी पार्टी भारी मतों से विजयी होगी। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते कहा कि अगर भाजपा को अपने वोट बैंक पर विश्वास है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने चुनाव लडक़र दिखाएं।
युवाओं को 75% नौकरी देने के प्रस्ताव पर बयानबाजी का दौर शुरू !
