मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम
24 जुलाई को मकान मालिक के साथ झगड़े में हुआ था घायल
शव को एंबुलेंस में रखकर थाने ले गए परिजन
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मुश्किल से किया शांत
बरेली (सन्नी गोस्वामी) :- मीरगंज के गोरालोकनाथपुर गांव में किराए के मकान में रह विष्णु नाम के व्यक्ति की अपने मकान मालिक के साथ हुई लड़ाई में घायल होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई……युवक की मौत से गुस्साएं परिजन शव को एंबुलेंस में रखकर पुलिस थाने ले गए और वहां जमकर बवाल किया…..परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने केस में से एक व्यक्ति का नाम निकाल दिया है….मृतक की पत्नी ने बताया कि गोरालोकनाथपुर के पप्लू और मोनू की ओर से की गई पिटाई के कारण ही उसके पति की मौत हुई है…..लेकिन पुलिस ने केवल एक ही व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्जकिया है….
युवक की मौत से गुस्साएं परिजन ! थाने पहुंचकर कर किया ये काम !
