यात्री विश्राम गृह में मिला महिला का शव
हत्या कर फेंका गया था शव
छपरा थाना क्षेत्र के पुरानी गांव की घटना
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
अलीगढ़ (मोहित महाजन ) :- अलीगढ़ में छपरा थाना क्षेत्र के पुरानी गांव के यात्री विश्राम गृह में कुछ लोगों ने एक महिला की कांच की बोतल से गला रेत कर हत्या कर दी…..सुबह गांव के लोगों ने विश्राम गृह में महिला का शव पड़ा देखकर पुलिस को इस बारे में सूचना दी….गांव वासियों की माने तो देर रात को दूध की कुछ गाड़ियां अतरौली से वापस लौट रही थी….उसी दौरान चिल्लाने और मारपीट की भी आवाज आरही थी….गांववासी महिला के साथ बलात्कार होने की भी आशंका जता रहे हैं…मौके पर पहुंचे एसपी देहात अतुल शर्मा ने दावा किया कि पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी…फिलहाल पुलिस नेशव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है…..फिलहाल पुलिस मौके से मिले सबूतों को कब्जे में लेकर महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है….ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक महिला के हत्यारों का पता कर हत्या के कारण का खुलासा कर पाती है…
यात्री विश्राम गृह में महिला कीगला रेतकर हत्या ! जानिए हत्या से पहले क्या हुआ था ?
