अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में एक्ट्रेस कंगना रनौत बनी हुई है.बता दें कि आज एक्ट्रेस कंगना रनौत सुबह तकरीबन 7 बजे हिमाचल से मुंबई के रवाना हुई. जिसके बाद कंगना 2 से 3 बजे के बीच में मुंबई पहुंचेगी । आपको बता दें कि कंगना को केंद्र सरकार ने Y प्लस सिक्योरिटी कवर दिया है.कंगना को ये सुरक्षा तब मिली जब उन्होंने ये डर जताया कि मुंबई जाने पर उन्हें खतरा है.
वहीं आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उद्धव सरकार से पंगा लेना महंगा पड़ गया है और आपको बता दें कि बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी. और बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर पहुंचे थे और अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा था. इस बीच कंगना ने बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है. वहीं इस मामले में अब कंगना को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाई।
कंगना को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाई।
