पीड़ित लड़कियों को घर में घुसकर की पिटाई
एटा, (नंदकुमार)। एटा के निधौली कला थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक लड़की से छेड़छाड़ की……लड़की की ओर से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के घर में घुसकर उसकी और परिवार के लोगों की पिटाई कर डाली…..आरोप है कि जब पीड़ित परिवार मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्ऱवाई करने के स्थान पर पीड़ित परिवार को ही हवालात में बंदकर दिया…..हवालात से छूटने के बाद पीडित परिवार ने एएसपी से मिलकर मामले की शिकायत देकर न्याय की अपील की…..
एएसपी ने पीड़ित परिवार का हाल देखकर तुरंत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया…..पीड़ित लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक हथियार तस्करी का काम करता है…सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो वायरल हुई है…..खैर अब सवाल ये उठता है कि महिला सुरक्षा का दावा करने वाली योगी सरकारके राज में क्या इन पीड़ित लड़कियों को इंसाफ मिल पाएगा…..क्योंकि मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है……
मनचले युवकों की छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी ! लड़कियों और परिवार के साथ कर डाला ये काम !
