हिंदुस्तान की सरजमी पर पहुंचने वाला है ‘ब्रह्मास्त्र’ ! दुश्मन रहे सावधान
29 जुलाई को अंबाला पहुंचेंगे भारतीय वायुसेना के 5 राफेल लड़ाकू विमान
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में रखें जाएंगे पांचों विमान
अंबाला (ब्यूरो) :- भारत पर जिस तरह से हर कोई वार कर रहा है… उन सभी प्रस्थितियों को देख्नते हुए अब भारत ने बड़ा फैसला लिया है… भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच सबसे बड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ हिंदुस्तान की सरजमी पर पहुंचने वाला है। उसके नाम से ही दुश्मन देशों की रूह कांपने लगती है। इस ‘ब्रह्मास्त्र’ का नाम है राफेल लड़ाकू विमान। जब से पाकिस्तान और चीन इन दोनों देशों को इसको आने की भनक लगी है तब से दोनों के सांप सूंघ गया है। जानकारी के मुताबिक राफेल विमान की पहली खेप जोकि पांच विमानों की होगी, ये हरियाणा के अंबाला में होगी…
ये भी पढ़े :-
कोरोना की वजह से 2020 T20 वर्ल्ड कप स्थगित ,जानिए ICC टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम !
यानि इस पांचों विमानों को अंबाला में लाया जाएगा… बता दे कि जुलाई के आखिरी दिनों में ये भारत पहुंच सकती है। 29 जून को इन विमानों को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में रखा जाएगा। इसके बाद आगे तय होगा कि इन विमानों को कहां तैनात करना है और कहा इनकी ज़्यदा जरुरत है.. फिलहाल 22 जुलाई से एयरफोर्स कमांडर्स की बैठक भी होने वाली है। उस बैठक के बाद ये फैसला लिया जाएगा….