6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया LOCKDOWN
पटना (ब्यूरो) :- कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने अब एक और फैसला लिया है… बता दे कि 6 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा… ये फैसला लिया गया है… बिहार सरकार के क्राइसिस ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है.. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा… कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ते जा रहे है उन सभी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.. धार्मिक स्थान बंद रहेंगे एव भी अधिसूचना जारी की गई है … कंटेनमेंट जोन में सख्तीे के साथ ही फिलहाल लॉकडाउन को जारी रखने का भी फैसला लिया गया है. बिहार के सभी जिलों में निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी आयेंगे और राज्य में बसें नहीं चलेंगी, हालांकि जरूरी सेवाओं वाले दफ्तर को इससे से मुक्त रखा गया है…6 सितंबर तब बिहार में लॉकडाउन बढ़ाया गया है..
बिहार में Lockdown को लेकर सरकार ने जारी की अधिसूचना !
