सरकार देगी चार-चार लाख मुआवजा !
पटना (ब्यूरो) :- बिहार के सात जिलों में बीते रविवार को जमकर आसमान से आफत बरसी.. तेज बारिश के साथ बिजली भी गिरी.. और उस कुदरत के कहर का भुक्तान 10 लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मरने वालों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, संकट की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा हूं। सरकार हर मरने वाले के परिवार को चार चार लाख रुपये मुआवजा देगी। हालांकि बरसात में बाढ़ से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है..
बिहार में कुदरत का कहर , बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
