बरसात से जन-जीवन अस्त-व्यस्त , जगह-जगह जलजमाव व कीचड़
बहादुरगढ़ ( प्रवीण कुमार धनखड़ ) :- बहादुरगढ़ के नजदीकी गांव सिदीपुर लोवा कलां में बारिस के पानी ने परेशानी बढ़ा रखी है। गांव के मेन अड्डे पर मंदिर के सामने बड़ा गड्डा बना हुआ है। इस गड्डे में गिरने से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। मोटरसाईकिल सवार तो इस गड्डे में गिरते ही रहते हैं। दरअसल बारिस के कारण सड़क पर पानी भर जाता है।
सड़क के साथ लगती खाली जमीन से होकर बारिस का पानी तालाब में चला जाता था। लेकिन कुछ लोगों ने खाली प्लाट और सड़क के बीच मिट्टी की दीवार सी खड़ी कर दी जिसके कारण सड़क पर गड्डा हो गया और गड्डे में पानी भरने से हादसे भी होने लग गये हैं। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच को कहा लेकिन समस्या का समाधान नही हो पाया है। उधर इस मामले में एसडीएम हितेन्द्र शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे खुद मौका मुआयना कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटो में समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा इसके लिए सम्बंधित विभाग को आदेश दे दिया गया है। बारिस के कारण जलभराव एक आम समस्या बन गई है। पिछले दिनों हुई भारी बारिस के निशान भी अभी बाकि है उपर से बारिस लगातार हो रही है और अगले दो दिन तो भारी बारिस की चेतावनी भी जारी हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन के लिए जलभराव की समस्या से निपटना चुनौती से कम नही है।
बारिश बनी जी का जंजाल , सड़को बनी तालाब !
