हरियाणा:
– बवानी खेड़ा में सड़कों की हालत जर्जर बनी हुई हैं। सड़क पर डेढ से दो फिट तक गहरे गड्ढे होने के चलते आए दिन अलग-अलग सड़क हादसे हो रहे हैं.वहीं बवानीखेड़ा में दो सड़क हादसे हुए. गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नही हुआ। आपको बता दे कि सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब स्विफ्ट गाड़ी बवानीखेड़ा से भिवानी की और जा रही थी कि अचानक सामने गहरे गड्ढे आने की वजह से गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.तो वही दूसरी घटना भी इसी सड़क पर हुई जहां बुलेरो पिक उप गाड़ी ने गड्ढों की वजह से अपना सन्तुलन खोया.और सड़क हादसे का शिकार बन गई.शनिवार को दो सड़क हादसों के बाद वाहन चालको ने सरकार पर झूठे दावे और घोषणाएं करने का आरोप लगाए…आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बावजूद भी जिला प्रशासन इस पर सुध नही ले रहे है ।