जांच में जुटी पुलिस !
ग्वालियर (भूपेंद्र भदौरिया) :- ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिंड रोड पर सुबह एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जहां एक फर्नीचर कारोबारी के गले से करीब तीन लाख रुपए कीमत की सोने की चेन लूट ली गई। बदमाशों के हमले में कारोबारी घायल भी हुआ है। दरसल पता चला है कि राजकुमार शिवहरे जो गोला का मंदिर इलाके में भोलेनाथ फर्नीचर फर्म के नाम से कारोबार करते हैं ।वह एयर फोर्स स्टेशन की तरफ से शहर की तरफ आ रहे थे ।
तभी धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर , हाथ में और पैर में गंभीर चोट आई है। बदमाश उनके गले से साढे सात तोला वजनी सोने की चेन लूटकर ले गए जिसकी अमन अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है घायल कारोबारी किसी तरह गोला का मंदिर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कारोबारी का कहना है कि बदमाश उन पर और वार करते यदि वहां एक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा होता। पुलिस कर्मी द्वारा बदमाशों का पीछा किए जाने के बाद बदमाश भाग गए। पुलिस के मुताबिक कारोबारी का अपने ही दूर के रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है जिसमें 6 महीने पहले भी एक मामला दर्ज हुआ था। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।
बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, लाखों की लूट !
