प्ले-ऑफ में 3 टीमों की जगह लगभग पक्की, KKR समेत 5 टीमें चौथे नंबर की दौड़ में !
दुबई(ब्यूरो)-: आईपीएल सीजन-13 के लगभग 70% मैच खत्म हो चुके हैं। अब सभी 8 टीमों के सामने प्ले-ऑफ में जगह बनाने की जंग शुरू हो चुकी है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीम दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है। फिलहाल, प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है।
यह 5 टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स हैं। मौजूदा स्थिति देखें तो इसमें KKR 10 पॉइंट्स के साथ बाकी चार टीमों से ऊपर है। वहीं, राजस्थान और चेन्नई के बाकी 3 टीमों से 1-1 मैच कम यानि 3-3 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में KKR के पहुंचने की संभावना ज्यादा है।
मौजूदा पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के 10-10 मैच खेलने के बाद 14-14 पॉइंट्स हैं। तीनों के 4-4 मैच बाकी हैं। ऐसे में तीनों टीमें 1-1 मैच और जीत लेती हैं, तो उनका प्ले-ऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा। इनमें मुंबई का 1-1 मैच दिल्ली और बेंगलुरु से बाकी है। वहीं, दिल्ली-बेंगलुरु का भी एक मुकाबला बचा है। ऐसे में तीनों टीमों के बीच नंबर-1 और नंबर-2 की लड़ाई रोमांचक होने वाली है।
प्ले-ऑफ में 3 टीमों की जगह लगभग पक्की, KKR समेत 5 टीमें चौथे नंबर की दौड़ में !
