लोगों से मदद करने की अपील भी की !
मुंबई (ब्यूरो) :- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक चर्चित कपल यानि (Priyanka Chopra) और निक जोनास ने असम की बाढ़ में राहत पहुंचाने के लिए दान किया है… बता दे कि पिछले साल भी उन्होंने दान किया था… और अपने प्रशंसकों से भी ऐसा करने को कहा है…. साथ ही उन्होंने टवीट के जरिए और इंस्टाग्राम के जरिए भी सबको को मदद करने के लिए कहा है… सोशल मीडिया दो ऐसे संगठनों का नाम शेयर किया है, जिन्हें कोई भी दान कर सकता है… प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, ‘जबकि हम सभी अभी भी वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपट रहे हैं, भारत का एक राज्य असम एक और बड़े संकट से जूझ रहा है… ऐसे में जो मदद कर सकते है उन गरीबों की हर संभव मदद करे..
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पहले खुद किया ये काम फिर लोगों से की ये अपील !
