डीप कोमा से अभी भी नहीं निकले !
नई दिल्ली (ब्यूरो) :- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित हो चुके थे… जिसकी वजह से उनको सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी.. साथ ही उनको फेफड़ो में भी संक्रमण पूरी तरह से फेल गया था… अभी भी वह अस्पताल में उपचाराधीन है लेकिन अभी भी वह डीप कोमा से बाहर नहीं आए है… उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी है. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनके फेफड़ों में हुए संक्रमण का इलाज किया गया. आर्मी अस्पताल में डॉक्टरों में उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया है… लेकिन अभी भी वह अस्पताल में ही है क्युकी वह कोरोना से डीप कोमा में चले गए है। हालांकि उनकी इस परिस्थि को देखकर उनके परिवार वाले काफी परेशानी झेल रहे है.. उनकी बेटी भी लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट सांझा कर रही है.. जिसमे अक्सर वह अक्सर अपने पिता को याद करती नजर आती है।
प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों के संक्रमण का हुआ इलाज, अभी भी उपचाराधीन !
