बाहरी अभ्यर्थियों के लिए बॉर्डर एरिया में बनेंगे परीक्षा केंद्र
शिमला (ब्यूरो) :- देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पहली बार उपमंडल स्तर पर भी एचएएस समेत करीब आधा दर्जन भर्ती परीक्षाएं ली जांएगी…कोरोना संकट के बीच सामाजिक दूरी का पालन करने और अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए राज्य लोकसेवा आयोग ने पहल की है.. कोरोना को लेकर इस तरह के फैसले लिए गए है.. हर स्टार में एक बड़ा बदलाव किया गया है..आयोग अभी तक बड़ी भर्ती परीक्षाओं को प्रदेश में दो से तीन शहरों में ही लेता रहा है… इस साल कोरोना के चलते आयोग को बदलाव लाना पड़ा है.. कुछ दिनों पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी… बैठक में ऐसे कई मुद्दों पर विचार किया गया…ऐसे में आयोग ने सितंबर में होने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा उपमंडल स्तर पर लेने का फैसला लिया है।
पहली बार HAS समेत आधा दर्जन भर्ती परीक्षाएं होंगी उपमंडल स्तर पर , जानिए कहां !
