गमगीन माहौल में हुआ सैनिक अक्षय का अंतिम संस्कार !
सैन्य सम्मान के साथ दी गई अक्षय को अंतिम विदाई !
श्रद्धाजंलि देने के लिए उमड़ा ग्रामीणों का सैलाब..
सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व स्पीकर डॉ. कादियान भी पहुंचे श्रद्धाजंलि देने..
झज्जर, (प्रवीण कुमार) । जम्मू-कश्मीर केगुलमर्ग में शहीद हुए बेरी हलके के गांव दूबलधन के जवान अक्षय कादियान का उनकेपैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया…..गांव के लोग भारीसंख्या में अक्षय़ के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे….अक्षय के पार्थिव शरीरके उनके गांव पहुंचने पर सभी की आंखें नम हो गई….इलाके के लोगों ने अपने वीर सपूत के सम्मान में गगन भेदी नारे लगाए…..रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान और दिल्ली से आप पार्टी के विधायक वीरेंद्र नेशहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी….
परिजनों के अनुसार अक्षय बीती 10 मार्च को ही छुट्टी काटकर डयूटी पर गया था,लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह फिर वापिस लौट कर नहीं आएगा….अक्षय के चाचामंजीत कादियान ने बताया कि अक्षय के पिता आनंद सिंह कादियान भी कारगिल की लड़ाईमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे….अक्षय का पूरा परिवार देश सेवा में लगा रहा है…..स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के झज्जर जिलाध्यक्ष रवि कादियान ने भी अक्षय कादियान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि भेंट की…बता दें कि जम्मूकश्मीर के गुलमर्ग में हुए हादसे में गोली लगने से जवान अक्षय कादियान शहीद हो गए थे….