नहीं खुलेंगे पंजाब में सिनेमाघर और एंटरटेनमेंट पार्क, रामलीला होगी कोरोना नियमों के तहत
चंडीगढ -: (ब्यूरो) पंजाब मे कोरोना का कहर अभी भी कायम है इसके चलते पंजाब सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किये है जिसके तहत मुख्यमंत्री के सलाहकार रवीन ठुकराल ने जानकारी दी है की 206 दिन से बंद पड़े पंजाब के सिनेमाघर, मल्टीपलेक्स और एंटरटेनमेंट पार्क फिलहाल नहीं खोले जाएंगे।
सरकार ने इन्हें बंद रखने का फैसला किया है। यही नहीं, रामलीला का मंचन भी कड़े नियमों के तहत होगा। आयोजकों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के बाद नियमों की घोषणा की जाएगा।