फैंस सोशल मीडिया के जरिए दे रहे शुभकामनाएं !
मुंबई (ब्यूरो) :- टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के घर नन्हा मेहमान आया है… बता दे कि उनके घर में बेटे ने जन्म लिया है… अब उन्होंने सोशल मीडिया में भी उसकी तस्वीरें शेयर की है… कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी… और अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लिये दिखाई दे रहे हैं… हार्दिक पंड्या ने शनिवार को फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- भगवान का आशीर्वाद…साथ ही उन्होंने नताशा स्टानकोविक (@natasastankovic__) के प्रति प्यार का इजहार किया है… 26 साल के हार्दिक पंड्या के घर 30 जुलाई को खुशियों की लहर दौड़ पड़ी थी. तब उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता बनने की खुशखबरी देते हुए लिखा था, ‘हम अपने बेटे को पाकर धन्य हो गए.’.. हालांकि उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनको शुभकामनाएं दे रहे है…
नन्हे पंड्या की पूरी तस्वीर दिखी, खुद पापा हार्दिक ने फैंस के लिए शेयर की !
