साथ रखनी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट !
देहरादून (ब्यूरो) :- उत्तराखंड सरकार ने बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है… अब प्रशासन ने चारधाम यात्रा खोल दी है। अभी तक केवल उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति थी। लेकिंन अब बाहरी श्रदालुओं के लिए भी ये यात्रा खुली है.. लेकिन आपको यात्रा करते समय इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आपको अपने साथ अपने कोरोना की रिपॉर्ट रखनी होगी… और वो भी नेगेटिव होनी चाहिए.. सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस दौरान कोविड 19 को लेकर अन्य सामान्य आदेश भी लागू रहेंगे। उन्हें पंजीकरण के साथ अपनी आईडी, कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास रखना भी अनिवार्य होगा। क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले श्रद्धालु वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास प्राप्त करेंगे और मंदिरों में जा सकेंगे। सरकार ने यह कदम तीर्थांटन व पर्यटन कारोबार को मजबूती देने के उद्देश्य से उठाया है। साथ ही ये भी निर्देश जारी किए गए है कि जब भी वो यात्रा से वापिस आए तो 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
देशभर के तीर्थ यात्रियों के लिए खुली चारधाम यात्रा,करना होगा ये काम !
