बंधक बना कर की हत्या,वारदात सीसीटीवी में कैद !
वारदात को अंजाम देकर भागते हुए कैद हुए बदमाश।
फरीदाबाद (प्रवीण शर्मा) :- घर में पति पत्नी के हाथ पैर बांधकर हत्या । मामला फरीदाबाद का है जहां के जसाना गांव में हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया । पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी मैं बाइक पर सवार चार लोग पहले घर में घुसते और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । इस सीसीटीवी फुटेज को जरा ध्यान से देखिए किस तरह दो बाइक पर सवार होकर 4 लोग पहले घर में घुसते हैं उसके कुछ देर बाद ही हड़बड़ाते हुए घर से फरार हो जाते हैं । दरअसल इस घर में देर रात पति पत्नी के हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी गयी । मृतका के भाई मनीष की माने तो उनकी बहन मोनिका रोज शाम को उनकी डेरी पर दूध लेने जाती थी । मंगलवार शाम को जब वह रात को 9:00 बजे तक नहीं पहुंची तो वह खुद दूध देने घर आया तो देखा कि घर की सभी लाइटें बंद थी और अंदर दोनों की लाश पड़ी थी । दरअसल मोनिका और सुखबीर की 2013 में शादी हुई थी और कुछ समय से मोनिका अपने पति के साथ मायके के पास ही मकान लेकर रह रही थी। डबल मर्डर के बारे में पता चलते ही पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली मच गई और अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं , हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है ।
दिनदहाड़े दंपति को बनाया बंधक, किया ये काम !
