जींद, (रविशंकर शर्मा/अनिल कुमार)। जींद की रोहतक रोड स्थित विशंभर नगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई….
थाना शहर प्रभारी रोहताश ढुल ने बताया कि विशंभर नगर निवासी सागर की अपने पड़ोसी विजय के साथ रंजिश चल रही थी….उसी के चलते विजयने सागर की हत्या की है…फिलहाल पुलिस ने आरोपी विजय के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है….