गुस्साएं लोगों ने टोहाना रोड पर लगाया जाम
बिजली विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने लोग
रतिया, (अशोक ग्रोवर) :- शहर के वार्ड नंबर छह की मढ़ कॉलोनी में पिछले तीन दिन से बिजली सप्लाई ना आने से परेशान कॉलोनी के लोगों ने टोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया……जाम के दौरान अनेक वाहन रास्ते में फस गए….इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया….कॉलोनी वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 3दिन से उनके इलाके में बिजली सप्लाई ठप पड़ी है…..एक बार बिजली सप्लाई आने सेवोल्टेज ज्यादा होने के कारण उनके लाखों रुपए के उपकरण भी जल चुके हैं…..
वहीं बिजली विभाग के अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है…..कॉलोनी वासियों काकहना है कि बिजली सप्लाई न आने से कॉलोनी में वाटर सप्लाई भी ठप पड़ी है…..घंटोजाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनी वासियों को जाम खोलने को कहा…..लेकिन,कॉलोनी वासियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक उनके इलाके की बिजली सप्लाई चालू नहीं होती…..तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे और सारी रात ही चाहे उन्हें सड़क पर रहना पड़े बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर आए मगर बिजली सप्लाई चालू करने में असमर्थ दिखे……वही प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते रहे देर रात उच्च अधिकारियों की ओर से कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया गया कि सुबह होते ही नया ट्रांसफर लगाकर उनकी बिजली सप्लाई चालू की जाएगी….इस आश्वासन के बाद कॉलोनी वासियों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खोल दिया ।
तीन दिन से नहीं मिल रही थी बिजली सप्लाई ! लोगों ने किया ये काम !
