सड़कों पर जमा हुआ कईं फुट पानी
वाहन तो दूर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
फरीदाबाद, (प्रवीण शर्मा)। दिल्ली से सटे हरियाणा के फऱीदाबाद और गुरुग्राम में देर रात हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से भले ही राहत मिली हो, लेकिन आम जन और राहगीरों को सड़कों पर जमा हुए पानी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महज कुछ घंटों की बारिश ने ही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को तालाब में तबदील कर दिया….सड़कों पर जमा हुए बारिश के पानी के कारण लोगों का वाहन पर तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था….दिल्ली आगरा हाइवे पर भी कई स्थान पर हुए जलभराव से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई….सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई और कुछ ही देर में सड़कें तालाब में तबदील कर हो गई….
इससे जहां सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही, बरसात ने नगर निगम के दावों की भी पोल खोल कर रख दी। बरसात से कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। क्षेत्र में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कें एक बार फिर जलभराव से तालाब में तबदील हो गई….जलभराव से फरीदाबाद इंडस्ट्री एरिया भी अछूता नहीं रहा यहां कई इलाकों में जलभराव होने से कंपनियों में काम करने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों के दौरान यह बारिश जारी रह सकती है। हर बार बरसात आने पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी का हाल बरसाती पानी से बेहाल हो जाता है । सरकार की ओर से बरसात के पानी की निकासी को लेकर कोई उचित व्यवस्था नहीं है या फिर यूं कहें कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सुचारू रूप से सुचारित नहीं है। संबंधित अधिकारी अपने दफ्तरों में ऊंची गाड़ियों में बैठकर पहुंच चुके हैं, लेकिन आम जनता का क्या जब रोड टैक्स भरने की बात आती है तो प्रशासन सबसे पहले आगे की पंक्ति में नजर आता है, लेकिन सड़कों के विकास और जनता हित के मुद्दे अब तक अछूते हैं। ऐसे में आम जनता को हर बार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक प्रशासन इस दिक्कत का हल निकाल पाती है या फिर यूं ही जनता को घोटू घोटू बरसात के पानी और सरकार के झूठे वायदों के भीतर रहना होगा।
तालाब में तबदील हो गई हरियाणा की ये स्मार्ट सिटी, देखिए नजारा !
