• तबलीगी जमात के लोगों पर अनिल विज का बड़ा बयान
• हरियाणा में 1277 जमाती मिले-अनिल विज
• 107 विदेशी जमातियों के खिलाफ दर्ज की गई पांच एफआईआर-विज
अंबाला(कृष्ण बाली)। दिल्ली के निजामुद्दीन से हरियाणा में आए तबलीगी जमात के लोगों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी जानकारी दी है। विज ने कहा कि हरियाणा में अब तक 1277 जमाती मिले है, जिनमें 107 विदेशी जमातियों के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पांच एफआईआर दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करने की अपील पर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाने पर विज ने कहा कि सवाल उठाने वाले उठाते रहेंगे, लेकिन इसमें उनकी भावना अनेकता में एकता दर्शाना है जो भारत की विशेषता है।