अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
हादसे में तीन पुलिस कर्मियों की मौत
होमगार्ड का एकजवान हुआ घायल फतेहाबाद (किशोर कुमार) :- फतेहाबाद केखाबड़ाकलां गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर नहरी नाले के पुल से टकरा गई….हादसेमें कार सवार हरियाणा पुलिस के तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकिहोमगार्ड का एक जवान घायल हो गया….घायल जवान को हिसार के अस्पताल में भर्तीकराया गया है…. भट्टूकलां थाना के एसएचओ विरेंद्र सिंह ने बताया कि सिरसा जिलेमें तैनात तीन पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी खत्म करके कार में आदमपुरअपने-अपने घर जा रहे थे….रास्ते में गांव खाबड़ाकलां के समीप अचानक कार के सामनेकुत्ता आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर नहरी नाले पर बनी पुलिया से टकरा गई…..हादसाइतना भयंकर था कि कार को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़कर शवों को बाहर निकालागया…..फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकरकार्रवाई शुरू कर दी है….हादसे का पता चलते ही पुलिसके आला अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया…
ड्यूटी से घर लौट रहे तीन पुलिस कर्मियों की मौत! जानिए क्या बनी वजह??
