निरीक्षण के दौरान पाई खामियों को दूर करने के दिए निर्देश
: कोरोना काल में किए गए पुलिस के कार्य पर थपथपाई पुलिस की पीठ
: एडीजीपी ने माना कोरोना काल में बढ़ा अपराधिक ग्राफ,लेकिन पुलिस कर रही है अपना काम
: हरियाणा में बढ़ता नशा गंभीर समस्या,लेकिन जल्द ही दिखेंगे सार्थक परिणाम
झज्जर (सुमित कुमार) :- अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार झज्जर पहुुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाईन व महिला पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आईजी अशोक कुमार व डीएसपी हैडक्वार्टर राहुल देव शर्मा भी मौजूद रहे। बाद मेें एडीजीपी खिरवार ने यहां लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान यहां महिला थाने के निरीक्षण करते हुए खिरवार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली है,जिन्हें ठीक करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए है। उन्होंने इस दौरान कोरोना काल में झज्जर जिला पुलिस द्वारा किए गए काम पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला पुलिस की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह मानते है कोरोना काल में अपराधिक ग्राफ बढ़ा है। लेकिन यह भी सच्चाई है कि पुलिस ने इस अपराधिक ग्राफ पर शिकंजा कसने के लिए प्रयास किया है। कुछ को ट्रेस कर लिया गया है और कुछ पर सफलता जल्द ही पुलिस हासिल कर लेगी। एक प्रश्र के जवाब में खिरवार ने माना की हरियाणा में नशा बढ़ा है। जोकि एक गंभीर समस्या है। जिस पर सरकार और हरियाणा की पुलिस बेहतरी से काम कर रही है। उम्मीद यहीं है कि इसके सार्थक परिणाम जल्द ही सामने आएगें।
झज्जर पहुंंचे ADGP , पुलिस लाइन व महिला थाने में किया ये काम !
