लोगों ने उठाया लाभ, एक दिन में कई आवेदन
जींद ( अनिल कुमार ) :- कोविड -19 के चलते जहां नए -ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने और नवीनीकरण करवाने के लिए लोगो को बाहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है… वहीं जिला प्रशाशन ने कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगो की भीड़ इकठा न हो इसके लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में एक विशेष रोड एक्सीडेंट और उनके नियमो की जानकारी देने के लिए एक विशेष एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू किया है… जिसमे नए लाइसेंस बनवाने नवीनीकरण करवाने वाले लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रही है.. जिला प्रशाशन द्वारा शुरू किये गए इस प्रशिक्षण से नए लाइसेंस बनवाने वालो और नवीनीकरण करवाने वाले लोगो और युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है…. इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन 8 कक्षाएं लगायी जा रही है।
जिनमे लगभग 120 युवाओं को सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाईज़ का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है… प्रशिक्षण ले रहे युवाओं विषेशकर लड़कियां जिन्हे नए लाइसेंस का आवेदन करने में भरी परेशानी झेलनी पड़ती थी… उनका कहना है की जिला प्रकाशन द्वारा सुरु किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है… इसमें ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण जिसमे सड़को और यातायत के नियमो की जानकारी दी जा रही है… यह विशेष जागरूकता की दिशा में अहम योगदान है…. उन्हें जहां नए ड्राविंग लाइसेंस के लिए धक्के खाने पड़ते थे वही इस ट्रैनिग से लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आसान हो गयी है… वहीं जिल रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राज कपूर सूरा का कहना है की कोविड -19 के चलते महामहिम राज्यपाल के मार्गदर्शन एवं आदेशों के चलते जिला प्रशाशन द्वारा ड्राविंग लाइसेन्स नए व् नवीनीकरण करवाने वाले लोगो को भीड़ इकठा न हो और लोगो को परेशानी न झेलनी पड़े के चलते विशेष ट्रेनिंग शुरू की गयी ही जिसमे लोगो को फर्स्टटेड सड़को के नियमो के बारे में एक दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है।
जिला प्रशाशन ने ड्राईविंग लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरू !
