हेलमेट नहीं ग्लव्स नही यानी सब कुछ हो रहा है राम भरोसे
जे ई महोदय के पास नहीं कोई संतोषजनक जवाब !
कुरुक्षेत्र (दर्शन कैत ) :- कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में बिजली कर्मी जान जोखिम में डालकर बिजली लाईन रिपेयर का काम करते हैं और इस दौरान उनके पास न तो हेलमेट और न ही करंट से बचने के लिए ग्लबस तक होते है… यानी सब कुछ राम भरोसे चल रहा है तस्वीरे गवाह है कि शाहबाद मे बिजली लाईन रिपीयर के दौरान काम कर रहे कर्मचारियों को ना तो हेलमेट दिए गए और ना ही ग्लव्स। खुदा ना खास्ता कोई बड़ा हादसा हो गया तो इसके लिए किस की जवाब देही होगी ..
अब जरा मोके पर मौजूद महकमे के जेई साहब विकास की भी सुन लीजिए जी साहब कहते हैं कि ऊपर का नहीं नीचे का काम हो रहा है.. अरे जनाब खंबे के ऊपर चढ़कर नीचे का कौन सा काम हो रहा है जब उनसे पूछा गया कि हेलमेट ग्लब्स यानी सेफ्टी उपकरण कहां है तो जनाब फरमाते हैं सब कुछ मिला हुआ लेकिन पहना क्यों नहीं हुआ है इस बार उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं बन पाया।