अमृतसर और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत !
एक की आंखों की रोशनी गई !
अमृतसर (ब्यूरो) :- पंजाब के अमृतसर और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से मरने 21 लोगों की मौत हो गई है… आकड़ा और बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है… पंजाब की विभिन्न जगहों पर जहरीली शराब पीने से लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं इस तरह लोगों के मारे जाने के बाद से पुलिस विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वही पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए है.. क्युकी जहां एक तरफ महामारी से बचाने सरकार लगातार प्रयास कर रही हिअ वही इस तरह की लापरवाही सामने आना कई बड़े सवाल खड़े करती है… डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है। जांच के लिए एसडीएम रजनीश अरोड़ा की ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्हें आदेश दिया है कि ग्रामीणों के बयान दर्ज करके रिपोर्ट दें।
जानिए कैसे अचानक 21 लोगों की हुई मौत ? कहा का है मामला..
