मोहाली का गुरु नानक मार्किट बंद !
मोहाली (ब्यूरो) :- फेज -1 की गुरु नानक मार्किट की एक दुकानदार के पति कोरोना पॉजिटिव आने के कारणगुरु नानक मार्किट वेलफेयर सोसाइटी ने तीन दिन के लिए मार्किट पूरी तरह से बंद करदी…मार्किट सोसाइटीके प्रधान राकेश कुमार ने बताया की मार्किट के बूथ नंबर 29 मे काम करने वाली महिलाके पति की रिपोर्ट बीते दिन पॉजिटिव आयी है,महिला का पतिचंडीगढ़ के सेक्टर 32 के सिविल अस्पताल में काम करता था और वह रोज़ अपनी पत्नी कोमार्किट छोड़ने और लेने आता था इस दौरान वह काफी समय तक मार्किट में ही रहता था | कुछ लक्षण दिखने के बाद जब उसने जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी,अब उसका इलाजसेक्टर 32 के सिविल अस्पताल में ही चल रहा है जबकि बाकी घरवालों की रिपोर्ट अभीबाकी है | इस बात को मदेनज़र रखते हुए मोहाली के फेज-1 केगुरु नानक मार्किट के मार्किट कमेटी ने पुरे 3 दिन के लिए मार्किट को पूरी तरह सेबंद कर दिया है और उससे अच्छी तरह से सेनेटाइज़ करने के बाद ही मार्किट खोली जायेगी….
जानिए कहा कोरोना का मामला मिलने से मचा हड़कंप,लोग एक दूसरे को देखने लगे शक की निगाहों से !
