जानिए हरियाणा सरकार का फैसला !
नए सॉफ्टवेयर के तहत होगा काम !
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- हरियाणा में आज से ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों की रजिस्ट्री शुरू होने जा रही है.. अब रजिस्ट्री मामले में काफी बदलाव हरियाणा की मनोहर सरकार ने किए है… अब पहले की तरह नहीं बल्कि अब नए सॉफ्टवेयर के तहत जमीनों की रजिस्ट्रियां होंगी… बता दे कि रजिस्ट्री घोटाले के बाद ये फैसला लिया गया है…अगर किसी व्यक्ति के डॉक्यूमेंट में कमी है तो रजिस्ट्री नहीं होगी। वहीं शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री (Registry) के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंटकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.. जबकि कुछ दिनों बाद शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्रियां शुरू होगी…सरकार की तरफ से रजिस्ट्रीओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर कई तहसीलदारों को सस्पेंड किया गया साथ ही कई के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया. और अब आज से नए तरीके से रजिस्ट्रीया की जानी है..
जमीनों की रजिस्ट्री शुरू,भ्रष्टाचार को लेकर हरियाणा सरकार ने किया ये काम !
