घटनाफरीदाबाद, (प्रवीण शर्मा):- शहर की डबुआ कॉलोनी केश्मशान घाट में बने मंदिर की गुल्लक तोड़कर चोर वहां से हजारों रुपये की नकदीचुराकर फरार हो गए…..मंदिर के साथ ही चोर श्मशान में अंतिम संस्कार का सामानबेचने वाले व्यक्ति के गल्ले को तोड़कर वहां से भी हजारों रुपये की नकदी चुराकर लेगए….हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन श्मशानमें हुई चोरी की ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
चोरों के निशाने पर श्मशान सीसीटीवी में कैद हुई घटना !
