चीन बॉडर पर पंजाब का एक और जवान शहीद
पैतृक गांव मरदांहेड़ी में लाई जाएगी मृतक देह
मुस्लिम धर्म के मुताबिक किया जाएगा सपुर्द—ए—खाक
इलाके में मातम का माहौल
शहादत की खबर मिलते ही गांव में पहुंचा प्रशासन
पटियाला(आशु मतवाल): सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ लौहा मनवाते पंजाब के पटियाला के नजदीकी गांव मरदाहेड़ी का जवान सलीम खान शहीद हो गया… उसकी मृतक देह आज दोपहर बाद पैतृक गांव मरदांहेड़ी में लाई जाएगी, जहां मुस्लिम धर्म के मुताबिक सपुर्द ए खाक किया जाएगा। बता दे कि शहीद सलीम खान की उग्र 23 साल थी और उनके पिता मंगलदीन भी भारतीय सेना में शहीद हुए थे। सलीम खान के परिवार में पीछे माता, भाई और भाभी है। सलीम खान की शहादत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
वहीं प्रशासन भी सलीम खान की शहादत की खबर मिलते ही गांव में पहुंच गया..बहरहाल अब शहीद सलीम की अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही की जाएगी।