80 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार..
गोरखपुर (ब्यूरो) :– जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जेडवाईसीओ- डी का ट्रायल हो चूका है… बता दे कि 80 वालंटियर की स्क्रीनिंग गोरखपुर के राणा हॉस्पिटल में पूरी कर ली गई है… अब बस इनके रिपोर्ट का इंतजार है… दिल्ली से इन वालंटियरों की रिपोर्ट आनी है.. स्वास्थ्य बेहतर मिलने पर इन लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा। उसके बाद जब ये प्रशिक्षण सफल हो जाएगा तब ही उसके बाद इस दवाई को बाजार में उतारा जाएगा..
गोरखपुर में वैक्सीन के ट्रायल के लिए वालंटियर की स्क्रीनिंग पूरी, रिपोर्ट का इंतजार !
