108 नहीं पहुंच सकी तो टोकरी में बैठाकर पार कराई नदी!
रायपुर (ब्यूरो) :- छत्तीसगढ़ का सरगुजा जिले का कद नई गांव. इस गांव में आज भी एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है.यहां से एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक गर्भवती महिला को एक टोकरी की पालकी बनाकर नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं.गर्भवती महिला को जब दर्द हुआ तो दो 2 व्यक्तियों ने डंडे पर टोकरी के सहारे बनाई इस जुगाड़ू पालकी के जरिए गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल की ओर चल पड़े. लोग गर्भवती महिला को ऐसी ही नदी भी पार करा रहे हैं. बाद में महिला को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं, इस मामले पर सर्गुजा के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा यह अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं न होने का मामला नहीं है. कुछ दूरदराज के गांव हैं जहां लोगों का बारिश के दिनों में आवागमन करना मुश्किल होजाता है कलेक्टर ने बताया कि इस तरह के स्थानों के लिए प्रशासन लोगों की कठिनाई कोकम करने के लिए छोटी कारों का उपयोग करने की योजना बना रहा है…अक्सर बरसात के मौसम में इस तरह की समस्या यहां पर लोगों को देखने को मिलती है…
गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस सेवा ,किया ये..
