करंट लगने से महिला की मौत,पति घायल
लटकी तारों की वजह से हुआ हादसा
इंद्री (मैनपाल कश्यप) :- इंद्री के गांव बयाना में खेत में काम के लिए गए दंपति झुलस गए। जिसमे महिला की मोके पर ही मौत हो गई जबकि महिला का पति पूरी तरह से झुलस चूका है…मिली जानकारी के मुताबिक जागीर के भतीजे अनिल ने बताया कि हमें पड़ोसियों ने सूचना दी की इनको बिजली का करंट लग गया है। जब हम मौके पर पहुंचे तो जसवीर कौर की मौत हो चुकी थी। उन्हें इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से जागीर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। मृतक के परिजन ने बताया कि बिजली की 11हजार वोल्ट की तारे काफी नीचे से लटक रही थी जिनकी बिजली विभाग को कई बार कंप्लेंट भी लिखित में दी जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जब यह खेत में जा रहे थे तो बिजली की तारों ने इन्हें अपनी तरफ खींच लिया। जिसमे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
खेत में गए पति-पत्नी के साथ देखिए क्या हुआ !
