भारत के लिए रवाना हुए राफेल विमान !
29 जुलाई को पहुंचेंगे अंबाला !
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- भारतीय वायुसेना की फाइटर स्क्वाड्रन के साथ जुड़ने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस से पांच राफेल जेट आखिरकार भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। पेरिस स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। ये जेट मीडिल ईस्ट में एक स्टॉप लेकर फिर भारत आएंगे। आने वाली 29 जुलाई को ये राफेल अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन में आईएएफ का हिस्सा बन जाएगा। अभी पांच राफेल जेट्स आ रहे हैं और माना जा रहा है कि बाकी के जेट्स साल 2022 तक भारत आ जाएंगे। इस फाइटर जेट्स में भारतीय पायलट के एक ग्रुप को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके अलावा 24 और पायलट को ट्रेनिंग दी गई है।
राफेल की पहली कॉम्बेट यूनिट वही गोल्डन एरो स्क्वाड्रन होगी जिसे सन् 1999 में कारगिल की जंग के समय आईएएफ के पूर्व चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने कमांड किया था। इसके अलावा तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने उस समय स्वीडन में बने ग्रिपेन और अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 को खरीदने के बारे में भी जानकारी दी थी। अंबाला और हाशिमारा में राफेल जेट की तैनाती को रक्षा मंत्रालय का वह फैसला माना जा रहा है जिसके जरिए युद्ध के समय पाकिस्तान या चीन को पलभर में जवाब दिया जा सकता है।
खत्म हुआ इंतजार ! भारत आने वाला है ‘गेम चेंजर’ Rafale,
