बढ़ते जा रहे मामले !
पावटा साहिब (ब्यूरो) :- पांवटा साहिब की कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक 42 वर्षीय महिला की आज मौत हो गई है। महिला का इलाज मोहाली के एक अस्पताल में चल रहा था। जहां उसकी आज मौत हुई हैं। बता दे की देवभूमि में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की 42 वर्षीय महिला जो कि वार्ड नंबर 11 की रहने वाली थी। उनका पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण मोहाली के एक बड़े अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था। बता दें कि 16 अगस्त को महिला इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा भी पहुंची थी। जहां पर कुछ घंटों के इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। उसके बाद से ही उनका इलाज मोहाली के अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच महिला ने दम तोड़ दिया है।
कोरोना हॉटस्पॉट बना पांवटा साहिब,महिला की चंडीगढ़ में मौत !
