अब स्टेशन पर सामान की होगी अनोखी चेकिंग !
हर ट्रेन और डिब्बे की मिलेगी लाइव लोकेशन !
नई दिल्ली. कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर कोई व्यक्ति अपने तरीके से सफल प्रयास कर रहे है… वैसे ही हर विभाग हर संभव मदद कर रहा है.. यात्रियों का बचाव करने के लिए भारतीय रेलवे कई तरह की नई कोशिशें कर रहा है… इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों के लगेज सैनिटाइजर मशीन स्टेशन एंट्री पर लगवाई है…. जिससे उनके सामानों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। रेलवे की यह पहल काफी उपयोगी साबित हो रही है…रेलवे ने ट्वीट कर इस नई टेकनीक का विडियो जारी किया है… जिसके माध्यम से आपको ये जानकारी मिल सकती है.. साथ ही आपको क्या-क्या करना होगा ट्रैन की यात्रा करने के लिए वो भी आपको सब जानकारी मिल जाएगी।
कोरोना से यात्रियों को बचाने के लिए Railway ने शुरू की नई पहल, जानिए क्या ?
